Aiden Markram (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आगामी आईसीसी मैन्स T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। मार्करम ने कहा है कि साउथ अफ्रीका बहुत सी ट्राॅफी जीतने से बस कुछ कदम दूर है।
गौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मार्करम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले हैं। साथ ही ये बात भी पूरी तरह सच है कि अभी तक एक बार भी साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है।
साथ ही आगामी आईसीसी टूर्नामेंट जो खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट यानि की टी20 फाॅर्मेट में हो रहा है, उसमें साउथ अफ्रीका खिताबी रेस के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टाॅप- 4 टीमों में शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले एडेन मार्करम ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि इस बार आईसीसी टूर्नामेंट 1 जून से 20 टीमों के बीच शुरू होने वाला है। तो वहीं इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एडेन मार्करम ने आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- वर्ल्ड कप जीतने के लिए मैं निश्चित रूप से सोचता हूं कि हमारे पास वह सब है जो इसके लिए आवश्यक है। वर्ल्ड कप में टीमों के बीच उच्च स्तर का क्रिकेट देखने को मिलता है।
मार्करम ने आगे कहा- क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जो टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी है, वो काफी समय से एक साथ खेल रही है। टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में दिखाया है कि वह दुनिया की टाॅप टीमों को हराने में सक्षम है।
इसलिए, मुझे लगता है कि आने वाले समय में साउथ अफ्रीका के पास बहुत से वर्ल्ड कप जीतने की क्षमताएं हैं। एक बार जब हमने कोई वर्ल्ड कप जीता, तो उसके बाद टीम उसका अनुसरण करती है।
T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी , ट्रिस्टन स्टब्स।