Glenn Maxwell (PPic Source-Twitter)
इस समय ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल ने इस दूसरे टी20 मुकाबले में 55 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 120 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यह ग्लेन मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में पांचवा शतक है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच शतक जड़े हैं। ग्लेन मैक्सवेल और भारत के रोहित शर्मा।
ग्लेन मैक्सवेल को हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए।
वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 242 रनों की जरूरत
ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि डेविड वार्नर ने 22 रनों का योगदान दिया। टिम डेविड ने 31* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। बता दें, तीन मैच की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेजबान ने पहला टी20 11 रनों से अपने नाम किया था।
दूसरे टी20 की बात की जाए तो वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट झटके। एक विकेट अल्जारी जोसेफ ने अपने नाम किया जबकि 1 विकेट रोमारियो शैफर्ड ने झटका। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज के लिए यह स्कोर को बनाना बहुत ही मुश्किल होने वाला है। हालांकि उनके पास भी ऐसे कई आक्रामक खिलाड़ी है जो जबरदस्त बल्लेबाजी से इस मैच को अपने नाम कर सकते हैं। अब देखना यह है कि दूसरे टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
Real king Glenn Maxwell doesn’t need 61 balls and minow Afghanistan team to score a 100.
The real king 👑 maxi pic.twitter.com/yMXtW5ZSu2
— animal X Hitman 🚩 (@truerohitian45) February 11, 2024
It’s Maxwell again😭😑 #AUSvWI pic.twitter.com/ybT99maTWx
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) February 11, 2024
Another destructive knock Maxwell,
Glenn Power house Maxwell.#cricketnews pic.twitter.com/iPgaPwi2QX— شعیب مجید🇯🇴 (@HireFire00) February 11, 2024
It’s Maxwell’s world and we live in it pic.twitter.com/NVyhuElZww
— Raghav (@NRaghavTV) February 11, 2024