Skip to main content

ताजा खबर

एडिलेड के पब में ग्लेन मैक्सवेल की हरकत से नाखुश हैं पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Glenn Maxwell and Pat Cummins (Pic Source-Twitter)

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल एडिलेड में मैक्सवेल ने पूरी रात पार्टी की थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। ग्लेन मैक्सवेल की तबीयत को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपना पक्ष रखा है।

बता दें, ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। वो लगातार क्रिकेट खेल रहे थे और इसीलिए उन्हें थोड़ा आराम चाहिए था और यही वजह थी कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि इसके बाद ही उन्हें एडिलेड के एक लोकल पब में पार्टी करते हुए देखा गया।

इंडिया टुडे के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘हम सब Adults है और अगर आपको पूरी रात पार्टी करनी है तो यह आपका खुद का फैसला है। ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के साथ दौरे में नहीं थे, वो प्राइवेट इवेंट में थे और क्रिकेट टीम से इसका कोई भी लेना देना नहीं है। इसलिए यह थोड़ी अलग बात है। आप जो भी फैसला लेते हैं वो आपका खुद का होता है और आपको उससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’

ग्लेन मैक्सवेल के साथ हुए हादसे के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कुछ भी नहीं पता था

रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल पब जाने से पहले गोल्फ क्लब में थे। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर उस पब में गए जहां पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का बैंड परफॉर्म कर रहा था। वहां ग्लेन मैक्सवेल की तबीयत बिगड़ी और उसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था हालांकि बोर्ड अब ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर सकता है। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल की तबीयत में पहले से काफी सुधार है। ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से भाग लिया था।

আরো ताजा खबर

Krunal Pandya घरेलू क्रिकेट में कमाल की कप्तानी कर रहे हैं, Baroda टीम के लिए शेयर किया खास पोस्ट

(Image Credit- Instagram) साल 2021 में Krunal Pandya ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद वो लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL में खुद को साबित करने...

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को मिस कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह, महत्वपूर्ण रिपोर्ट आई सामने

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images) भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के खेल के...

“ऐसे तो आप कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाएंगे” टीम इंडिया पर बरसे सौरव गांगुली; विराट कोहली को किया सपोर्ट

Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हैट्रिक लगाने की चाह रखने वाली टीम इंडिया को कंगारुओं ने झटका दे दिया। इस सीरीज की शुरुआत...

एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में दरार की खबरों पर कहा, “जब धुआं होता है…”

AB de Villiers (Pic Source X) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 1-3 से सीरीज हारने के बाद, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने ड्रेसिंग रूम में दरार की...