Aiden Markram (Photo Source: X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में अफ़्रीकी कप्तान ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दरअसल, मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 156 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी और सेट बल्लेबाज ब्रूक क्रीज पर थे। पूरी उम्मीद थी कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एनरिक नॉर्टजे के इस ओवर की पहली गेंद ब्रूक को अपने स्लॉट में मिली और उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का कोशिश किया। हालांकि, गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और हवा में मिड-ऑफ की तरफ गई।
एडन मार्करम ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट
इस कैच को पकड़ने के लिए मार्करम मिड-ऑफ से पीछे की तरह भागे और डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसको देखने के बाद कमेंटेटर्स इसे कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट बता रहे हैं। ब्रूक 37 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक के विकेट को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए। वहीं, मार्करम की इस कैच की भी खूब तारीफ हो रही है।
A post shared by ICC (@icc)
मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने सुपर आठ के रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर ग्रुप दो में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी 18 गेंदों में यानी 3 ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 25 रन चाहिए थे।
लेकिन जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम 18 गेंदों में महज 17 रन ही बना सकी और मुकाबला 7 रनों के अंतर से हार गई।इंग्लैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक रहे, जिनकी 65 रनों की पारी के दम पर पहले बैटिंग करते हुए टीम 163 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।