Sunil Gavaskar (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम की फील्डिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, पहले टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मात दी। इस 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
खेल के पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान बहुत ही अलग तरीके की फील्ड सेटिंग की हुई थी जिसको देख तमाम फैंस हैरान रह गए। इंग्लैंड ने अपनी फील्ड की सेटिंग Umbrella की तरह की हुई थी। उन्होंने यह उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए की थी। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस चीज से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
सुनील गावस्कर ने मिड डे के अपने कॉलम में लिखा कि, ‘इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज को लेकर क्रिकेट जगत के कई लोगों ने अपना पक्ष रखा है। इंग्लैंड बेन स्टोक्स की कप्तानी में काफी अलग तरीके क्या क्रिकेट खेल रही है और उनकी बल्लेबाजी भी काफी आक्रमक रही है। यह काफी अच्छी बात है।
हालांकि इंग्लैंड की गेंदबाजी में कुछ भी फर्क देखने को नहीं मिला है। हां फील्ड सेटिंग में थोड़ा फर्क है लेकिन चीज़ें उस हिसाब से नहीं हुई है। जिस तरीके की फील्ड उन्होंने उस समय लगाई थी उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह टीवी के लिए ज्यादा थी और विकेट के लिए बिल्कुल भी नहीं।’
सामान्य स्थिति में इंग्लैंड ने कैच पकड़ लिया होता: सुनील गावस्कर
मुकाबले के दौरान इंग्लैंड ने कुछ कैच भी छोड़े जिसको देख सुनील गावस्कर का यही मानना था कि इनको आराम से पकड़ा जा सकता था अगर सभी खिलाड़ी सही जगह पर खड़े होते तो।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘सभी खिलाड़ी अगर सही जगह पर खड़े होते तब जिन मौकों को इंग्लैंड ने छोड़ा है उसे वह आसानी से पकड़ लेते। फील्डर काफी पास आकर खड़े हुए थे और इसी वजह से यह कैच पकड़े नहीं जा सके।’