Rahul Dravid, Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar (Photo Source: X/Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून के दिन का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है। पाकिस्तान इस मैच को अपने नाम करते हुए नजर आ रही है। इस हाईवोल्टेज मैच का लुत्फ उठाने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। जिसमें टूर्नामेंट के ग्लोबल एंबेसडेर युवराज सिंह और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल है।
इस बीच बीसीसीआई ने एक खास तस्वीर साझा की है। जिसमें भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने शेयर की खास तस्वीर
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर की तस्वीर को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,
‘भारत के तीन महान दिग्गज एक फ्रेम में, Quick Trivia..! इस फ्रेम में कितने इंटरनेशनल रन और विकेट हैं’
यहां देखें द्रविड़, युवराज और तेंदुलकर की वो खास तस्वीर-
3⃣ Indian Greats in One Frame 📸
𝗤𝘂𝗶𝗰𝗸 𝗧𝗿𝗶𝘃𝗶𝗮!
How many international runs & international wickets in this frame 🤔
Follow The Match ▶️ https://t.co/M81mEjp20F#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvPAK | @sachin_rt | @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/2PGjj31KT6
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024
टी20 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो सही साबित हुआ। टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवरों में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई। आपको बता दें यह पहली बार है जब टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई है।
दोनों ओपनर रोहित शर्मा (13), विराट कोहली (4) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की जोड़ी ने थोड़ा खेल को संभाला। अक्षर पटेल 20 रन बनाकर नसीम शाह के खिलाफ 8वें ओवर में विकेट गंवा बैठे। फिर 12वें ओवर से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरा बिखर गया।
ऋषभ पंत (42), सूर्यकुमार यादव (7), शिवम दुबे (3), हार्दिक पांड्या (7) और रवींद्र जडेजा गोल्डन डक पर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रनों की पारी टीम के लिए खेली।