Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)
जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तो Dhruv Jurel का नाम देख हर कोई हैरान था। अचानक से इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हुई है, वहीं ध्रुव को ईशान किशन की जगह चुना गया है। लेकिन पहले टेस्ट मैच में टीम का प्रदर्शन देख, लग नहीं रहा कि इस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं Dhruv Jurel
जी हां, Dhruv Jurel का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने पहले टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था और फिर सीनियर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। उस अंडर-19 वर्ल्ड कप में ध्रुव के साथ में यशस्वी और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी थे, जो अभी सीनियर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। दूसरी ओर IPL में ये खिलाड़ी राजस्थान टीम से खेलता है और साल 2023 में उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेली थी टीम के लिए। जिसके चलते टीम ने उन्हें इस साल भी रिटेन कर लिया है।
Dhruv Jurel को सिर्फ ईशान किशन की जगह भरने के लिए चुना है!
*Dhruv Jurel इस समय टेस्ट सीरीज के लिए हैं टीम इंडिया का हिस्सा है।
*वहीं Vizag पहुंचने के बाद खिलाड़ी ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई एक तस्वीर।
*तस्वीर में होटल से बाहर का नजारा दिख रहा था काफी ज्यादा शानदार।
*शायद ही अंंतिम 11 में मौका मिले ध्रुव को, केएस भरत हैं टीम के पास बतौर विकेटकीपर।
Vizag पहुंचने के बाद Dhruv Jurel की इंस्टा स्टोरी
टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में विकेटीपर की तस्वीर
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
काफी मुश्किलों का किया था इस खिलाड़ी ने सामना
वहीं कुछ समय पहले ध्रुव ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने माता-पिता की बदौलत यहां पहुंचे हैं। ध्रुव ने बताया था कि क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए उनकी मां ने बड़ी कुर्बानी थी और गहने बेचने पड़े थे। अब देखना अहम होगा की आगे चलकर इस खिलाड़ी का करियर कितना लंबा चलता है टीम इंडिया और IPL में।