RCB Women Team (Image Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई कोच Luke Williams को मुख्य कोच नियुक्त करने के लिए तैयारी कर ली है।
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, ल्यूक विलियम्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच के रूप में बेन सॉयर की जगह लेंगे, क्योंकि RCB ने इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव का फैसला किया है।
WPL 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद Luke Williams संभालेंगे RCB की बागडोर
आपको बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने WPL 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन किया, जबकि टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिस पेरी, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और इंग्लैंड की हीथर नाइट शामिल थी।
RCB ने WPL 2023 में आठ मैचों में केवल दो मैच जीते थे और पांच टीमों के टूर्नामेंट की अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही थी। वहीं, RCB ने इस साल WPL से पहले स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन वह बल्ले के साथ टूर्नामेंट में फ्लॉप रही और केवल 149 रन बना पाई।
Luke Williams का कोचिंग करियर?
इस बीच, अगर ल्यूक विलियम्स की बात करे, तो उन्होंने अपने करियर में केवल पांच फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जहां उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 114 रन बनाए, लेकिन वह एक अनुभवी कोच हैं, और महिला क्रिकेट में अपनी शानदार कोचिंग के लिए जाने जाते हैं।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें
ल्यूक विलियम्स चार सालों से ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (WPL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच के रूप में काम कर रहे हैं और उनके अंडर टीम ने 2022-23 में पहली बार WBBL खिताब जीता और साथ ही पिछले दो सीजनों में वे उपविजेता भी रहे।
इसके अलावा, विलियम्स ने इस साल साउदर्न ब्रेव के साथ सहायक कोच के रूप में द हंड्रेड विमेन कॉम्पिटिशन भी जीता है। आपको बता दें, RCB की पुरुष टीम ने पिछले महीने संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को मुख्य कोच नियुक्त किया था, जबकि माइक हेसन ने फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक का पद छोड़ दिया है।