IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन टीम ने इस समय अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। Josh Philippe चौथे टी-20 में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट रवि बिश्नोई ने अपने नाम किया।
रवि बिश्नोई ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं। रवि बिश्नोई की गेंद पर Josh Philippe बोल्ड हो गए। यही नहीं ट्रेविस हेड भी अच्छी शुरुआत के बाद अक्षर पटेल को अपना विकेट दे बैठे। ट्रेविस हेड ने इस चौथे टी-20 में 16 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली।
चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच को भारत ने दो विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 44 रनों से जीत दर्ज की थी। ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी-20 अपने नाम किया। फिल्हाल भारत इस 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे है।
फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट गंवा चुका है और टीम अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। बता दें, भारत ने अभी तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में 200 रनों के आंकड़े को छुआ है जबकि आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में यह कारनामा दो बार अपने नाम किया है।