Temba Bavuma (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 28 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। टेम्बा बावुमा का विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटका। ट्रेंट बोल्ट ने एक काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसपर टेम्बा बावुमा खराब शॉट खेल बैठे और वो अपना विकेट गंवा बैठे।
बता दें, अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टेम्बा बावुमा अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में तमाम लोगों को उम्मीद थी कि टेम्बा बावुमा अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी
बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं न्यूजीलैंड ने अभी तक 6 मैच में 4 में जीत दर्ज की जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
दक्षिण अफ्रीका अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच को अपने नाम कर लेता है तो वो भारत के बाद दूसरी टीम होगी जो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हो। हालांकि न्यूजीलैंड को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वो भी अभी काफी अच्छे फॉर्म में है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस समय काफी अच्छी लय है और वो इसी को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। फिलहाल देख रही है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?