BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एक बार फिर पाकिस्तान टीम ने फील्डिंग में उड़ाया अपना ही मजाक, 1 गेंद पर फ्री में दे दिए 7 बहुमूल्य रन

#image_title

Matt Renshaw (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वार्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ ने अपना अर्धशतक काफी अलग तरीके से पूरा किया। इस चार दिनों के मुकाबले के 78वें ओवर में अबरार अहमद ने मैथ्यू रेनशॉ को शानदार गेंद फेंकी जिसपर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला।

इस गेंद का पीछा मीर हमजा ने किया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार होने से बचाया। हालांकि इतनी देर में प्राइम मिनिस्टर XI के दोनों खिलाड़ियों ने तीन रन भागे। हमजा ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका।

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने गेंद को जल्द पकड़ा और उसे स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका। बाबर आजम को उम्मीद थी कि यहां उनकी टीम को एक महत्वपूर्ण विकेट रन आउट के जरिए मिल जाएगा। लेकिन यह थ्रो काफी खराब था और इस विकेटकीपर सरफराज खान भी नहीं पकड़ पाए। गेंद इसके बाद बाउंड्री लाइन को पार कर गई।

इसी तरीके से मैथ्यू रेनशॉ का अर्धशतक भी पूरा हुआ और प्राइम मिनिस्टर XI को 1 गेंद पर 7 बहुमूल्य रन मिले। कॉमेंटेटर भी पाकिस्तान की फील्डिंग से नाखुश थे और उन्होंने टीम के जमकर आलोचना भी की। सभी का यही कहना था कि अगर पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें अपनी फील्डिंग भी बेहतर करनी होगी।

यह रही वीडियो:

You don’t see this every day! Matthew Renshaw brings up his half-century … with a seven! #PMXIvPAK pic.twitter.com/0Fx1Va00ZE

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2023

शाहीन शाह अफरीदी की अनुपलब्धता में हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्राइम मिनिस्टर XI अब बस 24 रन पीछे है। मैथ्यू रेनशॉ ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 136 रनों की नाबाद पारी खेली है।

टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बता दें, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से पर्थ में हो रही है।

 

Exit mobile version