Shubman Gill And Abhishek Sharma (Image Credit- Instagram)
Shubman Gill का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है और खूब पसंद की जाती है। अब इन दिनों ऐसा ही गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस खिलाड़ी का अपने पक्के दोस्त के साथ अलग ही अवतार नजर आया है।
काफी पक्के दोस्त हैं अभिषेक और Shubman Gill
जी हां, Shubman Gill और अभिषेक शर्मा काफी पक्के दोस्त हैं, जहां इन दोनों युवा खिलाड़ियों की दोस्ती बचपन से है। साथ ही गिल और शर्मा अपना घरेलू क्रिकेट पंजाब से खेलते हैं, ऐसे में दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। साथ ही अभिषेक ने हाल ही में टीम इंडिया से अपना डेब्यू गिल की कप्तानी में किया था, दूसरी ओर इन दोनों युवा खिलाड़ियों को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है बल्लेबाजी की।
Shubman Gill का पहले डांस में ज्यादा मन लगता था
*इन दिनों Shubman Gill का एक काफी पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
*इस वीडियो में अभिषेक शर्मा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
*ये वायरल वीडियो उस समय का है, जब दोनों की उम्र काफी छोटी थी।
*लेकिन उसके बाद भी दोनों ने अंग्रेजी गाने पर कमाल का डांस किया है।
काफी पुराना है Shubman Gill का ये वायरल हुआ वीडियो
A post shared by Sports Tak (@sportstakofficial)
गिल और अभिषेक के लिए वक्त काफी बदल गया है
A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)
आगे चलकर मिलेगी टीम इंडिया की पक्की कप्तानी
दूसरी ओर शुभमन गिल ने हाल ही मे Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, उस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम भी किया था। वहीं उसके बाद गिल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था। ऐसे में क्रिकेट के जानकारों की माने तो, आगे चलकर गिल को तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है और इसी लिए उन्हें अभी से तैयार किया जा रहा है। फिलहाल टी20 की कप्तानी SKY के पास है, तो वनडे-टेस्ट की रोहित कर रहे हैं।