Austria vs Romania (Source X)
कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। आखिरी गेंद गिरने तक कोई नहीं बता सकता कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सी टीम हारेगी। क्रिकेट में अब तक आपने कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड देखे होंगे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड रोमानिया और ऑस्ट्रिया के बीच मैच में देखने को मिला जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानें वास्तव में क्या हुआ?
क्रिकेट में एक गेंदबाज एक ओवर में 6 गेंदें फेंकता है, इन 6 गेंदों पर 6 छक्के लगने पर भी 36 रन बनते हैं। अतिरिक्त रन होने पर रनों की संख्या 37 या 38 हो जाती है अगर गेंदबाज नो बॉल या वाइड फेंके। लेकिन क्या आपने कभी एक ओवर में 41 रन के बारे में सुना है? शायद नहीं?
लेकिन ये रिकॉर्ड रोमानिया और ऑस्ट्रिया के बीच मैच में देखने को मिला है। इस मैच में जीत अनिश्चित थी। लेकिन आखिरी 2 ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि मैच हारने वाली टीम जीत गई।
ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच हुआ रोमांचक मैच
इस मैच में रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट पर 167 रन बनाए। इन रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के आठवें ओवर तक रोमानियाई टीम को एकतरफा जीत मिलने वाली थी। लेकिन 9वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। ऑस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाते हुए 9वें ओवर में 41 रन बनाए। फिर आखिरी ओवर में उन्होंने 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।
देखें 9वें ओवर में कैसे लगे 41 रन-
Austria chase 6️⃣1️⃣ runs in last 2 overs! 🤯#EuropeanCricket #EuropeanCricketInternational #StrongerTogether pic.twitter.com/Y8bLptmT56
— European Cricket (@EuropeanCricket) July 15, 2024
रोमानिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एरियन मोहम्मद ने 266.67 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली। यह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हर्शल गिब्स के नाम है। वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है।