Andrew McDonald (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में गेंद के बदलाव को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें, यह मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से करारी शिकस्त दी। 5 मुकाबलों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
खेल के बहुत ही महत्वपूर्ण समय में अंपायर ने गेंद को बदलने का फैसला किया। उससे ठीक 1 गेंद पहले मार्क वुड की गेंद सीधा उस्मान ख्वाजा के हेलमेट पर जा लगी थी।
बता दें, यह मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों की जरूरत थी लेकिन वो मात्र 334 रन पर ऑलआउट हो गई। क्रिस वोक्स ने पहले उस्मान ख्वाजा को आउट किया और फिर डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मार्क वुड ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया। हालांकि इसके बाद 2 घंटे के लिए बारिश की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया था। बारिश रुकने के बाद इंग्लैंड ने मैच में जबरदस्त वापसी की और इस मैच को 49 रनों से जीता।
मैंने इतनी जल्दी फैसले को बदलते हुए पहले कभी नहीं देखा: एंड्रयू मैकडोनाल्ड
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने कभी भी यह नहीं देखा कि सब्सीट्यूट गेंद खेल में इतना बड़ा बदलाव कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि एक गेंद के बदलने से मुकाबला पूरी तरह से इंग्लैंड की ओर झुक गया।
ESPNक्रिकइंफो को एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि, ‘ मैंने कभी भी फैसले को इतनी जल्दी बदलते हुए नहीं देखा है। गेंद इतनी जल्दी खराब कैसे हो सकती है कि उसको एक गेंदबाज ने फेंका और उसका शेप इतनी जल्दी बदल गया। इंग्लैंड ने बहुत अच्छी तरह से फैसला लिया लेकिन हमको भी इसके बारे में काफी बातचीत करनी चाहिए थी। हम लोग उनकी इस योजना को सही तरीके से समझ नहीं पाए।
हम लोग पहले अपने 3 विकेट को 30 रन पर गंवा चुके थे और उसके बाद 50 रन पर हम पांच विकेट और गंवा बैठे। अंपायर गेंद का डिब्बा लेकर बाहर आ गए थे और उन्हें उनमें से उस समय चल रहे खेल को लेकर गेंद को चुनना था, उन्होंने भी उस समय सर्वश्रेष्ठ फैसला लिया।’