BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऋषभ पंत से डेविड वॉर्नर से ली अपनी दिल्ली वापिस, DC ने बनाया कप्तान

David Warner and Rishabh Pant. (Image Source: BCCI-IPL)

Rishabh Pant return as DC Captain: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और 19 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी की घोषणा कर दी है। पिछले सीजन डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान थे अब ऋषभ पंत को वापस कमान सौंप दी गई है। ऋषभ पंत 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कप्तानी करते दिखाई देंगे। फिलहाल ऋषभ पंत विशाखापटनम में प्री सीजन कैप में हिस्सा ले रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ऋषभ पंत के बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी को लेकर अपने X (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत इस सीजन बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे, फिलहाल वह खुद को विकेटकीपिंग से दूर रख रहे हैं।

देखें ऋषभ पंत की वापसी पर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किया गया शानदार कमबैक पोस्ट

Grit. Determination. Believe. Rishabh Pant 🫶

🔙 to 🏏 and 🔙 as our ℂ𝔸ℙ𝕋𝔸𝕀ℕ 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/wZydHBPudP

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2024

IPL 2024: क्या ऋषभ पंत की में कप्तानी वापसी होगी धमाकेदार?

इस आईपीएल सीजन की सबसे बड़ी कहानी दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में शामिल होने के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत की है। 14 महीने के रिहैब के बाद, पंत मैदान में वापस आ गए हैं और दिल्ली कैपिटल्स को उनके वापसी पर टीम के भाग्य में बदलाव की उम्मीद होगी क्योंकि पिछले सीजन में 10-टीमों में से दिल्ली नौवें स्थान पर थी।

ऋषभ पंत की वापसी और मिचेल मार्श के भी उपलब्ध होने और अच्छी फॉर्म में होने से DC को इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

DC के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “ऋषभ ने अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण चरणों में से एक के दौरान अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके टीम के साथी नए सीजन की शुरुआत करते समय इस चीज से बहुत प्रेरणा लेंगे। कप्तान ऋषभ और टीम को हमारी शुभकामनाएं।”

Exit mobile version