Ruturaj Gaikwad (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। बता दें, दोनों टीमें इस समय भारत में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
यही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 142 रनों की शानदार साझेदारी भी की। ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
जहां एक तरफ शुभमन गिल आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी और ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए यह महत्वपूर्ण रन बनाए।
भारत को मैच जीतने के लिए 277 रनों की जरूरत
बता दें, भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 53 गेंदों में छह चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 जनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए जबकि कैमरून ग्रीन ने 31 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। भारत की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। भारत को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 277 रन बनाने होंगे।