Ruturaj Gaikwad (Photo Source: X/Twitter)
आज यानी 18 जुलाई को भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे में सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम की कमान सौंपी गई है जबकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
बता दें, इस दौरें में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो उन्होंने जिंबाब्वे दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था।
युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल किया गया था जिन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था लेकिन इस शानदार स्पिनर को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं क्या अब चहल भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखे जाएंगे या नहीं?
इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है हालांकि ना तो ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 या वनडे सीरीज में शामिल किया गया है और ना ही युजवेंद्र चहल को। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात की जाए तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी छाप छोड़ी थी। इस पूरी टूर्नामेंट में ज्यादा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था क्योंकि सभी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था और उन्होंने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें, इस दौरें में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो उन्होंने जिंबाब्वे दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था।
युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल किया गया था जिन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था लेकिन इस शानदार स्पिनर को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं क्या अब चहल भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखे जाएंगे या नहीं?
इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है हालांकि ना तो ऋतुराज गायकवाड को टी20 या वनडे सीरीज में शामिल किया गया है और ना ही युजवेंद्र चहल को। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात की जाए तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी छाप छोड़ी थी। इस पूरी टूर्नामेंट में ज्यादा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था क्योंकि सभी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था और उन्होंने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.