BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘उसे ये समर्थन मिलना बहुत अच्छा है’ डेविड वार्नर पर मिशेल जॉनसन की टिप्पणी पर Candice Warner

उसे ये समर्थन मिलना बहुत अच्छा है डेविड वार्नर पर मिशेल जॉनसन की टिप्पणी पर Candice Warner

#image_title

David and Candice Warner (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर पर काफी तीखी टिप्पणी कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जाॅनसन का कहना है कि साल 2017-18 के दौरान साउथ अफ्रीका में बाॅल टेंपिरिंग के मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक शानदार विदाई नहीं मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टेस्ट सीरीज वाॅर्नर की आखिरी रेड बाॅल सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के सिडनी ग्राउंड पर होने वाले तीसरे मैच के बाद वाॅर्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन जाॅनसन का कहना है कि उन्हें इस मैच में एक हीरो वाली विदाई नहीं मिलनी चाहिए।

दूसरी ओर, जाॅनसन की इस टिप्पणी पर अभी तक कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय दे चुके हैं। तो वहीं अब डेविड वाॅर्नर की पत्नी कैंडिस वाॅर्नर (Candice Warner) का इस मसले पर बड़ा बयान सामने आया है। कैंडिस का कहना है कि इस मसले पर वाॅर्नर को जिस तरह का सपोर्ट मिल रहा है वो काफी अच्छा है।

कैंडिस वाॅर्नर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इस मसले पर कैंडिस वाॅर्नर ने WWOS के अनुसार कहा- हमारा समय काफी अच्छा है डेव (डेविड वाॅर्नर) घर पर हैं। वह इससे पहले घर से तीन महीने के लिए दूर थे और अब उसका घर पर रहना और क्रिसमस से पहले परिवार के साथ रहना हमेशा स्पेशल होता है। डेव को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है और वह मिलना वाकई बहुत अच्छा है। लेकिन वह एक अच्छे इंसान हैं और अंत में सिर्फ यही मायने रखता है।

दूसरी ओर, आपको डेविड वाॅर्नर के बारे में बताएं तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट मैचों में 44.43 की औसत से 8487 रन बना चुके हैं। तो वहीं देखने लायक बात होगी कि वह आगामी सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- “यह एक बेहद बेहूदा सवाल है”: वीरेंद्र सहवाग के साथ ट्रैविस हेड की तुलना पर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Exit mobile version