Josh Inglis (Image Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है।
दूसरी ओर, इस सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटरों व क्रिकेट के जानकार लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। तो वहीं अब इस क्रम में नया नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का जुड़ गया है। गिलक्रिस्ट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को टाॅप ऑर्डर में खिला सकता है।
एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बीजीटी के दौरान होने वाले पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम की घोषणा के बाद, एडम गिलक्रिस्ट ने फाॅक्स क्रिकेट के साथ एक चर्चा में कहा-
इंग्लिश उस टीम में रिजर्व बल्लेबाज के रूप में है, जो परंपरागत रूप से ऑस्ट्रेलिया घरेलू परिस्थितियों में नहीं करता है। मुझे लगता है कि मैकस्वीनी ओपनिंग करेंगे, लेकिन क्या वे पिछले साल की नीति पर कायम हैं। हम चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे छह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, शीर्ष छह में खेलें।
नाथन मैकस्वीनी एक अच्छे दिखने वाले खिलाड़ी हैं। वे देखते हैं कि उनका खेल ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए थोड़ा अधिक उपयुक्त है, जबकि जोश इंग्लिश जानते हैं कि आक्रमण कैसे करना है, इसलिए उन्हें टाॅप ऑर्डर में रखें। यह शायद उसके बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
भारत के खिलाफ बीजीटी सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी