Irfan Pathan & Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter & Getty Images)
कल यानी की 14 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप (World Cup) का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और वहां पर जमकर अभ्यास कर रही हैं।
इस मैच से पहले ही क्रिकेट के पंडितों ने खिलाड़ियों के बीच में तुलना करना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही कई एक्सपर्ट्स ने तो विजेता टीम का भी ऐलान कर दिया है। इसी कर्म में अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने बताया कि, इस मैच सभी फैंस की नजरें किन-किन खिलाड़ियों पर रहेगी। इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर भी कुछ हैरान करने वाले बयान दिए हैं।
शाहीन सिर्फ नए गेंद के गेंदबाज हैं- इरफान पठान
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू दिया है। उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पूछे गए सभी सवालों का बेबाकी के साथ जवाब दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान जब इरफान से जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी के बीच बेहतरीन गेंदबाज को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “शाहीन शाह अफरीदी सिर्फ और सिर्फ नए गेंद का गेंदबाज है अगर वो मैच के शुरुआती कुछ ओवर में विकेट निकालने में सफल नहीं हो पाता है तो पूरे मैच में वो बेअसर साबित होता है।
वहीं जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि, “जसप्रीत बुमराह बहुत ही शानदार गेंदबाज है और वो खेल के किसी भी क्रम में शानदार गेंदबाजी करता है। इसके अलावा अगर वो शुरुआती स्पेल में विकेट नहीं निकाल पाता है तो वह आसानी के साथ रन भी बनाने नहीं देता है।” दोनों के बीच में तुलना करते हुए इरफान ने कहा कि, “जसप्रीत बुमराह बहुत ही शानदार गेंदबाज है और शाहीन शाह के साथ उसकी तुलना करना मुझे समझ में नहीं आता है।”
बुमराह और शाहीन अफरीदी के वनडे आंकड़े
अगर बात करें शाहीन शाह के आकड़ों की तो वनडे क्रिकेट में शाहीन शाह अफरीदी ने 46 वनडे मैचों में 88 विकेट लिए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 80 मैचों में 135 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी बहुत ही शानदार है।
यह भी पढ़ें :भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले फेमस यूट्यूबर IShowSpeed ने Daler Mehndi से की मुलाकात