Skip to main content

ताजा खबर

“उसने अपनी फिटनेस साबित की और पिछले 2 सालों में…”, बाबर आजम की तारीफ में बोले सलमान बट

Babar Azam & Salman Butt (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम नंबर-4 की पोजिशिन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, कप्तान शान मसूद नंबर-3 पर नजर आ सकते हैं।

इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट बाबर आजम की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान बट का कहना है कि बाबर ने अपनी फिटनेस साबित की है और पिछले दो सालों में बहुत रन बनाए हैं।

बाबर आजम ने पिछले दो सालों में बहुत रन बनाए हैं- सलमान बट

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा,

बाबर आजम ने पिछले दो सालों में बहुत रन बनाए हैं, उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की, मैदान पर दौड़ लगाई, पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भी रन बनाए। चीजें ऊपर जानी चाहिए लेकिन वो बीच में ही टूट रही है, जो गलत है ऐसे में यह खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी फिटनेस बरकरार रखें।

जिन लोगों गलतियां कीं, वे अब भी वहीं है- सलमान बट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक था। टीम ग्रुप स्टेज में भारत और अमेरिका के खिलाफ मैच हारकर सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई थी। पूरा देश टूर्नामेंट में बाबर आजम एंड कंपनी के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठा रहा था। सलमान बट ने आगे बात करते हुए कहा,

टीम की फिटनेस को लेकर पूरे पाकिस्तान में चर्चा हो रही है और इससे देश में तूफान आ गया। जूनियर लेवल पर खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए कहा गया। ऐसा तब हुआ जब लोगों ने कहा कि खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिट नहीं थे। किसी ने भी फिजियो या ट्रेनर्स पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि इसके बजाय, उन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खिलाड़ियों को फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करानी शुरू कर दी। जिन लोगों गलतियां कीं, वे अब भी वहीं है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट का पहला मैच 21 अगस्त से रावपिंडी में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा, इस खास लिस्ट में टीम इंडिया ने बनाई अपनी जगह

Team India (Image Credit- Twitter X)भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने...

भारत के खिलाफ टीम के ऐलान से पहले ही टिम साउदी ने छोड़ी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी; टॉम लैथम होंगे नए कप्तान

Tim Southee (Image Credit- Twitter X)Tim Southee steps down as NZ Test captain: WTC के अगले चक्र में भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस...

‘मेरे पास भी वह है’ जब रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि उनकी कप्तानी का तरीका धोनी की तरह है

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई बार स्वीकार किया है कि उन्होंने कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से सीखी है, और उनकी कप्तानी...

तुषार देशपांडे की लंदन में एंकल की हुई सफल सर्जरी, पढ़ें बड़ी खबर 

Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की लंदन में एंकल की सफल सर्जरी हो गई है। बता दें कि क्रिकेटर...