Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ (Prithvi Shaw) इस समय इंग्लैंड में रहकर अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकें। गौरतलब है कि 23 साल के पृथ्वी को टीम इंडिया से बाहर हुए लगभग दो साल हो चुके हैं। शाॅ ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
गौरतलब है कि साल 2020 में जब शाॅ ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तो उनकी धमाकेदार एंट्री हुई थी, लेकिन अपने प्रदर्शन को बरकरार ना रख पाने के लिए कारण वह बहुत ही जल्द टीम इंडिया से बाहर हो गए।
तो फिल्हाल पृथ्वी शाॅ इस समय लंदन कप 2023 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने एक मैच में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रनों की शानदार पारी खेली थी। साथ ही वह इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। तो वहीं अब शाॅ को लेकर नॉर्थम्पटनशायर के कोच जॉन सैडलर ने बड़ा बयान दिया है। सैडलर ने शाॅ को हंबल बताया है।
Prithvi Shaw को लेकर जॉन सैडलर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर के कोच जॉन सैडलर ने न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार पृथ्वी शाॅ के बारे में कहा- पृथ्वी शॉ का वर्णन करने के लिए विनम्र (हंबल) एकदम सही शब्द है। वह दयालु और सम्मानजनक है, उसे टीम का हिस्सा बनना पसंद है। हम भी उसे यहां पाकर बहुत खुश हैं।
सैडलर ने आगे कहा- उसका स्किल बताता है कि वह क्रिकेट का एक सुपरस्टार है। वह उतना ही शानदार है जैसा कि मैंने इस खेल को 25 सालों में देखा है। बाॅल को स्ट्राइक करने के मामले में वह सर्वश्रेष्ठ है। वह सच में क्रिकेट में जीतना चाहता है।
ये भी पढ़ें- Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ इस अंदाज में क्रिकेट जगत ने देशवासियों की दी शुभकामनाएं