Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बेटे के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था। विराट कोहली जल्द ही आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, हालांकि वह अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। इस बीच विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड से बाहर होने की खबर सुर्खियों में हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से 14 महीनों तक विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट नहीं खेला था। इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट कोहली ने फॉर्मेट में वापसी की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रख सकते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है।
Virat Kohli के बिना अपनी टीम नहीं बना सकते- मोहम्मद इरफान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर चाहते हैं कि विराट कोहली युवाओं के लिए रास्ता बनाए। रिपोर्ट के मुताबिक अजित अगरकर विराट कोहली से टी20 फॉर्मेट के नए अप्रोच को लेकर पहले ही बातचीत कर चुके हैं।
मोहम्मद इरफान ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति को गलत बताया है। न्यूज 24 पर बात करते हुए मोहम्मद इरफान ने कहा है, ‘उन्होंने हाल के दिनों में मैच जीते हैं, ऐसे में उनकी जगह पर सवाल उठाना सही नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जगह पर सवाल उठाने वाले लोग गली क्रिकेट से हैं। मेरे पास इसके बारे में कोई दूसरा विचार नहीं है, आप विराट कोहली के बिना अपनी टीम नहीं बना सकते क्योंकि वह बहुत बड़े बल्लेबाज हैं।’
मोहम्मद इरफान ने आगे आलोचकों को याद दिलाया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने अकेले के दम पर टीम को मैच भी जीतवाया है। मोहम्मद इरफान ने आगे कहा, ‘हम सभी ने देखा कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने क्या किया, विराट कोहली ने अपने दम पर भारत को 3-4 मैच जिताए। अगर कोहली उस मौके पर कदम नहीं उठाते, तो भारत 3-4 मैच हार जाता, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच भी शामिल थे, जहां भारत ने शुरुआती विकेट खो दिए थे। उन्होंने अपने दम पर मैच ख़त्म किया था।’