Arjuna Ranatunga Jay Shah (Photo Source: X/Twitter)
Arjuna Ranatunga: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का सामना 15 नवंबर को वानखेड़े में होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सामना 16 नवंबर को ईडन-गार्डन में होगा। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने 9 मैच में मात्र 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर जगह बनाई।
श्रीलंका मात्र अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले जीत पाई। ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) बौखला गए हैं। अर्जुन रणातुंगा का कहना है कि आईसीसी के इस कदम के पीछे बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का हाथ है।
बीसीसीआई इस सोच में हैं कि वे SLC को रौंद सकते हैं- Arjuna Ranatunga
अर्जुन रणातुंगा (Arjuna Ranatunga) ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस वक्त जो भी मुसीबतों का सामना कर रही है। उसके जिम्मेदार जय शाह ही है। अर्जुन रणातुंगा (Arjuna Ranatunga) ने Daily Mirror पर बात करते हुए कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंध के कारण वे बीसीसीआई इस सोच में हैं कि वे SLC को रौंद सकते हैं और कंट्रोल कर सकते हैं।’
अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने आगे कहा, ‘जय शाह श्रीलंका क्रिकेट को चला रहे हैं। जय शाह के दबाव के कारण SLC बर्बाद हो रहा है। भारत में एक आदमी श्रीलंकाई क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है। वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली है, जो भारत के गृह मंत्री हैं।’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बनेगी श्रीलंका
श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 20023 के पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थाान पर जगह बनाई है। जिसके चलते टीम चैंपियंस 2025 का हिस्सा नहीं बनेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई होने के नए नियम के अनुसार जो भी टीम वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान से नीचे जगह बनाएगी, वह टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं होगी।