BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘उन्होंने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया’- अपने क्रिकेट करियर में एमएस धोनी के योगदान को लेकर रहमनुल्लाह गुरबाज

#image_title

Rahmanullah Gurbaz and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही धोनी ने गुरबाज को अपना आइडल भी माना है।

गौरतलब है कि रहमनुल्लाह गुरबाज ने आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने 11 मैचों में 20.64 की औसत और 135.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 227 रन बनाए थे। तो वहीं अब वह लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बल्लेबाजी के बजाए, धोनी को लेकर दिए बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

धोनी को लेकर गुरबाज ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट नेक्सट (CricketNext) से रहमनुल्लाह गुरबाज गुरबाज ने कहा- पहली बार जब मैं महेंद्र सिंह धोनी से मिला, तो मैं उस समय गुजरात टाइटंस के साथ था।

मैं उससे बात नहीं कर पा रहा था क्योंकि मैं बहुत दबाव में था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरे साथ व्यवहार किया, जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की, उससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला और फिर मैंने उनसे बात की।

गुरबाज ने आगे कहा- इस साल (IPL 2023) जब मैं उनसे मिला तो मैं बहुत आश्वस्त था और मैंने उनसे क्रिकेट, लाइफस्टाइल के बारे में बात की। मैंने उनसे पूछा, मैं अपनी लाइफस्टाइल कैसे सुधार सकता हूं? मैं अपने क्रिकेट में सुधार कैसे जारी रख सकता हूं?

उन्होंने मुझसे बात की थी और उनके द्वारा कही बातें आज भी मेरी नोटबुक में लिखी है। मैंने वो सब नोट कर लिया है, जिससे बहुत मदद मलिली और भविष्य में मिलती रहेगी। वह हमेशा मेरे आइडल रहेंगे।

Exit mobile version