गुजरात टाइटंस (जीटी) के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हार्दिक की ट्रेडिंग की आधिकारिक पुष्टि के बाद, बताया कि, हार्दिक पंड्या ने अपनी पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी, मुंबई इंडियंस (एमआई) में लौटने की इच्छा व्यक्त की थी। सोलंकी ने कहा कि हम हार्दिक के फैसले का सम्मान करते हैं।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के पहले हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करते हुए कप्तान बनाया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टीम के डेब्यू सीजन में ही कमाल किया और उन्हें पहली ट्रॉफी जिताई। वहीं इस साल भी उनकी अगुवाई में गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, अब इन दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
विक्रम सोलंकी ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान
गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने हार्दिक पांड्या को आगे के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही बताया कि ऑलराउंडर खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को छोड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के रूप में, हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी को दो शानदार सीजन देने में मदद की है, जिसके परिणामस्वरूप एक टाटा आईपीएल चैम्पियनशिप जीती और एक फाइनल में उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने अब अपनी डेब्यू टीम मुंबई इंडियंस में वापसी की इच्छा जताई है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस द्वारा ट्रेड की खबर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में थी और अलग-अलग कयास लग रहे थे। वहीं गुजरात ने 26 नवंबर को उनको रिटेन किये जाने का भी ऐलान किया और तब सभी को लगा कि शायद हार्दिक के जाने की खबर महज अफवाह थी लेकिन सोमवार को आईपीएल की तरफ से घोषणा हुई कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद, गुजरात टाइटंस ने कप्तान के रूप में शुभमन गिल की नियुक्ति की है, जो टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं।