BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘उन्होंने कमिंस के साथ वैसा ही किया और छक्का जड़ दिया’ रिवर्स स्कूप शाॅट पर आउट होने वाले Joe Root को मिला पूर्व दिग्गज का साथ 

Joe Root (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के अलावा दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अभी तक सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। तो वहीं मैच के तीसरे दिन रूट जिस तरह से आउट हुए, उसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई।

रूट जब 18 रन बनाकर खेल रहे थे, तो वह जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप लगाना चाहते थे, जो वे अक्सर तेज गेंदबाजों को लगाते है। लेकिन इस बार उनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही और वह थर्ड स्लिप में खड़े जायसवाल के हाथ कैच आउट हो गए।

रूट को मिला पूर्व दिग्गज का साथ

हालांकि, अब इन आलोचनाओं के बीच जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन का साथ मिला है। माइकल ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखा- मुझे इस बात को जानने में दिलचस्पी होगी कि वे लोग इसके खिलाफ थे जब वे इसे पैट कमिंस के खिलाफ कर रहे थे। सच कहूं तो मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। यह मेरे लिए सिर्फ रिवर्स स्वीप खेलने और आउट होने जैसा है। वह पिछले साल इस शाॅट से काफी सफल रहा था।

माइकल ने आगे कहा- जब वह जब वह (जो रूट) एशेज सीरीज के मैच में खेल के पहले दिन रिवर्स स्वीर खेलता है और यह 6 रन के लिए चला जाता है, तो हम सब काफी खुश होते हैं और तालियां बजाते हैं। और कहते हैं शानदार रूट। लेकिन जब वह बुमराह के खिलाफ करता है और आउट हो जाता है तो हम कहते यह कितना बेकार था।

देखें कैसे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने रूट का विकेट लिया

Bumrah gets Joe Root for the 9th time in Tests. 🫡

– A terrific catch by Jaiswal….!!!!pic.twitter.com/cCxRTFZbkU

— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2024

भारत बनाम इंग्लैंड राजकोट टेस्ट मैच का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम फिलहाल काफी मजूबत स्थिति में नजर आ रही है। भारत ने चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 314 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 440 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 149* और सरफराज खान 22* रन बनाकर मौजूद हैं।

Exit mobile version