Rohit Sharma and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि, रोहित को वनडे फॉर्मेट में शुरुआत से ही जोखिम भरा शॉट्स खेलने की बजाय सम्भलकर कर अपनी पारी की शुरुआती करनी चाहिए।
रोहित ने एशिया कप 2023 के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में नेपाल के खिलाफ मैच में धीमी शुरुआत की लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 59 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी ने टीम इंडिया को दस विकेट से जीत दिलाई साथ ही में वो सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे।
2020 के बाद से, 36 वर्षीय रोहित ने शुरू से ही अति-आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करने की कोशिश की है। हालांकि इस वजह से उनके स्ट्राइक रेट में वृद्धि जरूर हुई है लेकिन वो इस दौरान बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। रोहित ने इस दौरान 25 पारियों में केवल दो शतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन है।
वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को दी अहम सलाह
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, जाफर ने कहा कि, रोहित के लिए वनडे प्रारूप में अपने खेल को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि, मैं समझ सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में वह पावरप्ले में गेंदबाजों का सामना करना चाहता है। लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में वह थोड़ा समय ले सकता है और फिर वह जब 50 या इससे अधिक रन बना लेता है तब उसे अधिक जोखिम लेने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि, “अगर वह पहले 10 ओवर अच्छे और आसानी से खेलता है तो फिर उनके पास एक बड़ी पारी खेलने के लिए काफी समय है। उसके बाद उनके लिए छक्का लगाना आसान लगता है। एक बार सेट हो जाने के बाद उनके लिए तेजी से रन बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा।”
रोहित शर्मा की अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वो एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने नेपाल के खिलाफ जबरदस्त वापसी की और शानदार अर्धशतक लगाया। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं।