Virat Kohli & Shreyanka Patil (Photo Source: X/Twitter)
महिला प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास रचा है। 17 सालों में पहली बार फ्रेंचाइजी ने खिताब जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेंस टीम की इस जीत में श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने बड़ी भूमिका निभाई है। फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए थे, साथ ही उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप भी अपने नाम किया है।
19 मार्च को RCB’s Unbox Event में श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की मुलाकात अपने आइडल विराट कोहली से हुई। जिसकी तस्वीर श्रेयंका पाटिल ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है।
क्रिकेट देखना इनकी वजह से शुरू किया था- Shreyanka Patil
श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने विराट कोहली के साथ खास तस्वीर साझा करते हुए बताया कि, विराट कोहली की वजह से ही उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया था। और कोहली के जैसा बनना उनका बड़ा सपना था। श्रेयंका पाटिल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
‘क्रिकेट देखना इनकी वजह से शुरू किया था, उनके जैसा बनने का सपना देखते हुए बड़ी हुई। और कल रात, मेरे जीवन का वह पल था। विराट ने कहा, “हाय श्रेयंका, अच्छी गेंदबाजी की।” वह वास्तव में मेरा नाम जानते हैं।’
Started watching cricket cos of him. Grew up dreaming to be like him. And last night, had the moment of my life. Virat said,
“Hi Shreyanka, well bowled.”
He actually knows my name 😬😬😬#StillAFanGirl #rolemodel pic.twitter.com/z3DB0C8Pt0— Shreyanka Patil (@shreyanka_patil) March 20, 2024
IPL 2024: CSK vs RCB के बीच होगा पहला मुकाबला
RCB’s Unbox Event में मेन्स टीम के खिलाड़ियों ने सबसे पहले चैंपियन महिला टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद महिला टीम ने ट्रॉफी के साथ मैदान के चक्कर भी लगाए। RCB’s Unbox Event में आईपीएल 2024 के आगामी सीजन के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई, साथ ही RCB Anthem जिसका म्यूजिक Alan Walker ने दिया है, वो भी लॉन्च किया गया।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच 22 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेन्स टीम भी इस आईपीएल सीजन में पहली ट्रॉफी जीत इतिहास रचना चाहेगी।