Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“उन्हें फिर से कप्तानी करनी चाहिए”- एमएस धोनी को लेकर संजय मांजरेकर का हैरान करने वाला बयान

MS Dhoni and Sanjay Mnajrekar (Pic Source-Twitter)
MS Dhoni and Sanjay Mnajrekar Pic Source Twitter

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार को कहा कि एमएस धोनी अगर आईपीएल 2025 में कप्तानी फिर से शुरू करते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में अधिक योगदान दे सकते हैं। उनका मानना है कि धोनी के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मांजरेकर ने तर्क दिया कि वर्ल्ड कप विजेता को चेन्नई की टीम सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।

एमएस धोनी को लेकर क्या बोल गए संजय मांजरेकर

एमएस धोनी द्वारा खुद को बैटिंग ऑर्डर में नीचे रखने के फैसले के कारण फैंस काफी निराश हुए। संजय मांजरेकर ने जियो स्टार से कहा, ”मैं बड़ी तस्वीर देखना चाहूंगा। अगर आप इस साल देखेंगे और पिछले साल भी, धोनी एक खिलाड़ी से ज्यादा एक ब्रॉन्ड की तरह खेल रहे हैं। जब वे प्लेइंग इलेवन चुनते हैं, तो वे अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं चुनते क्योंकि एमएस वहां मौजूद हैं। एमएस धोनी उनके लिए बोनस हैं। उनकी भूमिका अलग है।”

उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए मुझे लगता है कि एमएस धोनी काफी देरी से बैटिंग कर रहे हैं। उन्हें कप्तान होना चाहिए। वह बतौर विकेटकीपर अच्छा कर रहे हैं। लेकिन वह बतौर कप्तान ज्यादा योगदान देंगे। इस समय उनका कम उपयोग हो रहा है।”

पिछले साल से लोअर ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं धोनी

धोनी की विकेटकीपिंग हमेशा की तरह ही शानदार है, लेकिन 2024 सीजन की शुरुआत से ही उन्होंने खुद को लेट-ऑर्डर तक ही सीमित रखा है। पिछले साल, उन्होंने 200 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट बनाए रखा, लेकिन जब RCB के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज में टीम को उनकी जरूरत थी वहां भी वो बल्ले से फ्लॉप रहे थे।

CSK को IPL 2023 का खिताब दिलाने के बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, और 2024 सीजन से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कमान सौंप दी। CSK पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी, नेट रन रेट पर RCB से चौथे स्थान पर रही। अब देखना ये होगा कि क्या ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन होता है या नहीं। वहीं इस सीजन सीएसके गायकवाड़ की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version