Skip to main content

ताजा खबर

“उन्हें फिर से कप्तानी करनी चाहिए”- एमएस धोनी को लेकर संजय मांजरेकर का हैरान करने वाला बयान

MS Dhoni and Sanjay Mnajrekar (Pic Source-Twitter)
MS Dhoni and Sanjay Mnajrekar Pic Source Twitter

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार को कहा कि एमएस धोनी अगर आईपीएल 2025 में कप्तानी फिर से शुरू करते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में अधिक योगदान दे सकते हैं। उनका मानना है कि धोनी के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मांजरेकर ने तर्क दिया कि वर्ल्ड कप विजेता को चेन्नई की टीम सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।

एमएस धोनी को लेकर क्या बोल गए संजय मांजरेकर

एमएस धोनी द्वारा खुद को बैटिंग ऑर्डर में नीचे रखने के फैसले के कारण फैंस काफी निराश हुए। संजय मांजरेकर ने जियो स्टार से कहा, ”मैं बड़ी तस्वीर देखना चाहूंगा। अगर आप इस साल देखेंगे और पिछले साल भी, धोनी एक खिलाड़ी से ज्यादा एक ब्रॉन्ड की तरह खेल रहे हैं। जब वे प्लेइंग इलेवन चुनते हैं, तो वे अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं चुनते क्योंकि एमएस वहां मौजूद हैं। एमएस धोनी उनके लिए बोनस हैं। उनकी भूमिका अलग है।”

उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए मुझे लगता है कि एमएस धोनी काफी देरी से बैटिंग कर रहे हैं। उन्हें कप्तान होना चाहिए। वह बतौर विकेटकीपर अच्छा कर रहे हैं। लेकिन वह बतौर कप्तान ज्यादा योगदान देंगे। इस समय उनका कम उपयोग हो रहा है।”

पिछले साल से लोअर ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं धोनी

धोनी की विकेटकीपिंग हमेशा की तरह ही शानदार है, लेकिन 2024 सीजन की शुरुआत से ही उन्होंने खुद को लेट-ऑर्डर तक ही सीमित रखा है। पिछले साल, उन्होंने 200 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट बनाए रखा, लेकिन जब RCB के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज में टीम को उनकी जरूरत थी वहां भी वो बल्ले से फ्लॉप रहे थे।

CSK को IPL 2023 का खिताब दिलाने के बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, और 2024 सीजन से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कमान सौंप दी। CSK पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी, नेट रन रेट पर RCB से चौथे स्थान पर रही। अब देखना ये होगा कि क्या ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन होता है या नहीं। वहीं इस सीजन सीएसके गायकवाड़ की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: “पंजाब वालों ने पिच बनाई…”, हार के बाद क्यूरेटर पर भड़के जहीर खान, दे डाला ऐसा बयान

Zaheer Khan (Photo Source: X)IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए...

LSG के इस गेंदबाज को BCCI ने दी कड़ी सजा, मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

Digvesh Singh Rathi (Photo Source: Getty)लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के...

“अश्विन को ड्रॉप करने…..”- पूर्व क्रिकेटर ने दी CSK को आगामी मैचों से पहले अहम सलाह

Ravi Ashwin (Pic Source-X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रबंधन को रविचंद्रन अश्विन को पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोकने का सुझाव दिया है। CSK ने...

जीत के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था, सभी की खुशी अलग लेवल पर थी

(Image Credit-Instagram)IPL 2025 में पंजाब किंग्स अलग लय में नजर आ रही है, जहां इस टीम ने एक बार फिर से जीत की कहानी लिखी है। इस बार श्रेयस अय्यर...