New Zealand Team (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की तारीफ की। आपको बता दें कि, ट्रेंट बोल्ट ने अपना आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप खेल लिया है। इसके बाद वे T20I क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।
इसी बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि ट्रेंट बोल्ट का रिटायर होना दुखद है। विलियमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहले तो मैच को लेकर बात की और कहा, “मैं मैदान पर उतरकर उसे अंजाम देने की कोशिश कर रहा हूं। आपको बस पिच को अपना काम करने देना है। जीत की रेखा को पार करना अच्छा लगता है।
ट्रेंट बोल्ट को जाते हुए देखना दुखद है- केन विलियमसन
जब भी आप किसी टूर्नामेंट में उतरते हैं, तो आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमने दो टीमों का सामना किया जो चुनौतीपूर्ण थीं और उन्हें परिस्थितियों का अच्छा अंदाजा था। मुझे लगता है कि हर टूर्नामेंट के बाद थोड़ा चिंतन करना चाहिए।” उन्होंने आगे ट्रेंट बोल्ट को लेकर कहा, “ट्रेंट बोल्ट जैसा कोई खिलाड़ी, उनका आखिरी ICC टूर्नामेंट। उनको जाते हुए देखना दुखद है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की यही प्रकृति है।
एक खिलाड़ी के तौर पर, उसे बहुत ज्यादा भूख है। वह बहुत कड़ी ट्रेनिंग करता है। वह इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट है कि उसे कैसे काम करना है। उसने हमेशा मैच की टोन सेट की है। वह कई ICC इवेंट में खेल चुके हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने खुद युगांडा के खिलाफ मैच के बाद इस बात का ऐलान किया था कि, ये टूर्नामेंट उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है। न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में बोल्ट का आखिरी मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 17 जून को था। बोल्ट ने इस मैच में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।