BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘उनको कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी’- पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने हिटमैन को लेकर दिया बड़ा बयान

#image_title

Rohit Sharma. (Image Source: Fancode)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर का मानना है कि इस महान खिलाड़ी को कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी, क्योंकि जब उनके ऊपर दबाव आता है तो वो पूरी तरह से बिखर जाते हैं।

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा किसी 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस पहले उन्होंने दो बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का नेतृत्व किया जिसमें 2022 का टी20 विश्व कप और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है।

रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी – शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए रोहित के कप्तानी लेने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि, रोहित एक शानदार इंसान है। लेकिन मेरी राय है कि उन्हें कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी। दबाव के तहत वह थोड़ाबरा जाते हैं। शायद वे विराट कोहली से भी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं और उनके पास सभी शॉट्स हैं, बावजूद इसके मेरा ये सोचना है कि क्या कप्तानी उनके लिए उपयुक्त है? मैं खुद से अक्सर सवाल करता हूं। लेकिन उनके पास घरेलू दर्शकों का समर्थन होगा और उनमें विश्व कप जीतने की क्षमता है।

अख्तर ने आगे एक और बहुत महत्वपूर्ण बात कही और बताया कि क्यों भारत 2013 से बाद से आज तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। अख्तर ने कहा, भारतीय मीडिया बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स के ऊपर काफी दबाव बनाता रहता है जो एक मुख्य कारण है कि भारत 2013 से अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है।

उन्होंने अंत में भारतीय मीडिया को लेकर भी कुछ कठोर शब्द कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की हार का बाद मीडिया उन्हें काफी भला बुरा कहती है जो सही नहीं है। अख्तर ने कहा, “मीडिया खिलाड़ियों पर बहुत दबाव डालता है। वे दिखाते हैं कि भारत कभी हार नहीं सकता है। ऐसा क्यों नहीं हो सकता है? वे जब हारते हैं, तो मीडिया उन्हें बुरा-भला कहने लगता है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।”

Exit mobile version