BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘उनके जैसी महान हस्ती हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकती है’- हरमनप्रीत कौर के मैदानी व्यवहार पर बोली निगार सुल्ताना

#image_title

Harmanpreet Kaur and Nigar Sultana (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच हाल में ही खत्म हुई वनडे सीरीज ड्राॅ पर खत्म हुई थी। हालांकि, इस सीरीज से ज्यादा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के मैदानी व्यवहार ने सुर्खियां बटोरी थी। गौरतलब है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में पहले तो हरमन ने मैदानी अंपायर के एक पगबाधा फैसले के चलते स्टंप पर बल्ला दे मारा, तो उसके बाद सीरीज की ट्राॅफी के फोटो खिंचाते वक्त भी हरमन अंपायर को भला बुरा कहती हुई नजर आई थीं।

दूसरी तरफ मैदान पर हरमनप्रीत द्वारा किए गए इस व्यवहार को लेकर पूरे क्रिकेट में जगत में उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। तो वहीं हरमन को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लघंन के चलते दो इंटरनेशनल मैचों से बैन भी कर दिया गया है।

तो वहीं अब इस मसले पर बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना का बड़ा बयान सामने आया है। सुल्ताना का कहना है कि हरमन खेल की लीजेंड हैं और जब उन्होंने हमारे साथ ऐसा किया, तो हम सभी बड़े आश्चर्यचकित थे।

निगार सुल्ताना ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इस मसले पर निगार सुल्ताना ने रेव स्पोर्ट्स को दिए बयान के अनुसार कहा- आप सही कह रहे हैं, खेल के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। आप कह सकते हैं कि यह हीट ऑफ द मूमेंट में हो गया था। सच कहूं तो यह मैदान पर खत्म हो जाना चाहिए था। मुझे इसको लेकर कुछ बुरा नहीं लगा और ना ही मुझे निराशा महसूस हुई।

सुल्ताना ने आगे कहा- इसके बाद मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि यह बस उस मूमेंट के कारण हो गया, और बेहतर होगा कि हम इससे आगे बढ़ें। लेकिन जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा निराश किया कि वो ये सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं था।

मैं आपको कुछ बताना चाहती हूं, मेरे खिलाड़ियों के लिए वह (हरमनप्रीत कौर) महान खिलाड़ी है, उनके जैसी महान हस्ती हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकती है। यह देखकर हम बहुत आश्चर्यचकित थे।

Exit mobile version