Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाई। पाक टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें चार में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा। उनके इस प्रदर्शन से पाकिस्तान समेत अन्य देश के कई पूर्व क्रिकेटर्स भी निराश हैं।
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि पाकिस्तान टीम में वसीम अकरम (पूर्व कप्तान), वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आभा का अभाव है, जो कभी-कभी विपक्षी टीम पर हमला भी कर देते थे।
कैफ ने कहा कि कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ मार्की आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत मिलनसार दिखे। यह प्रतिक्रिया तब आई जब मेन इन ग्रीन अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा।
मोहम्मद कैफ ने बताई पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी
कैफ ने एक्स पर लिखा कि, ”ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की टीम बहुत सॉफ्ट थी, उनके तेज गेंदबाज बहुत अच्छे थे। वसीम, वकार, शोएब डरा रहे थे. वे आपको घूरते थे, यहां तक की स्लेज भी करते थे। बाबर, शाहीन, रऊफ – उनमें उस तरह ऑरा नहीं था, वे बहुत मिलनसार दिखते थे।”
अफरीदी और रऊफ ने नौ मैचों में क्रमश: 18 और 16 विकेट लिए। हालांकि, यह जोड़ी महत्वपूर्ण मैचों में थोड़ी महंगी साबित हुई। वहां उनका औसत क्रमशः 26.72 और 33.31 का था। इस बीच, बाबर ने नौ मैचों में 82.90 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
2023 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि स्पिनर्स ने उन्हें निराश किया क्योंकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने क्रमश: छह और पांच मैचों में दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: तो क्या यह होगा मिचेल स्टार्क का आखिरी वर्ल्ड कप?