Gautam Gambhir and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मल्टीफाॅर्मेट सीरीज की मेजबानी करने वाली है। बता दें कि इस दौरे पर बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से होगी।
तो वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि बतौर कोच यह गंभीर की टीम इंडिया के साथ पहली टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज से पहले गंभीर ने बुमराह को लेकर कहा है कि उनका टीम में होना एक सम्मान की बात है।
गौतम गंभीर ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- तीनों फॉर्मेट में बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, और यह सिर्फ उनका प्रदर्शन नहीं है, यह उनकी भूख भी है। सबसे अच्छी बात यह है कि वह जितना संभव हो सके, उतना टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है।
गंभीर ने आगे कहा- उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट, रेड बाॅल क्रिकेट में वह क्या कर सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने क्या किया है, सभी जानते हैं। तो हां मुझे लगता है कि उनका टीम में होना लग्जरी नहीं हैं।
उनका टीम में होना एक सम्मान की बात है कि बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी हमारे लिए खेल रहा है और ड्रेसिंग रूम में बैठा है। हम मैच में बदलाव ला सकते हैं और खेल के किसी भी समय में बदलाव ला सकते हैं। उम्मीद है कि हम इस सीरीज में भी ऐसा ही करेंगे और आगे भी कर सकते हैं।