ENG vs SA (Pic Source-Twitter)
इस समय इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहला विकेट जल्द गिरने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे एडन मार्करम और डेविड मिलर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। इन दोनों का विकेट रीस टॉपली ने अपने नाम किया।
बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच के दौरान ही रीस टॉपली की गेंदबाजी करते समय उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। हालांकि अपनी उंगली में पट्टी करवाने के बाद वो गेंदबाजी करने वापस आए और इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। रीस टॉपली ने पहले एडन मार्करम को 44 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 42 रन पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर को 5 रन पर वापस पवेलियन की राह दिखाई।
इंग्लैंड ने यह दो विकेट लेने के बाद मैच में वापसी कर ली है। यह मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि अभी भी ऐसा कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकती है।
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने दो में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वो इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की बात की जाए तो उनको अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।
हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?