Shubman Gill, Brian Lara And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत अपने नाम की है, वहीं इस सीरीज में ईशान किशन के बल्ले से हर मैच में रन निकले। तो उनके खास दोस्त यानी की शुभमन गिल ने आखिरी वनडे में अपना जलवा दिखाया, मैच खत्म होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों से एक दिग्गज ने खुद आ कर बात की और उसका वीडियो भी सामने आया है।
ईशान के नाम रही सीरीज, तो गिल का भी आखिर में चला बल्ला
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में ईशान किशन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, जहां इस खिलाड़ी ने पूरी सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए और सबसे ज्यादा रन इस सीरीज में ईशान ने ही बनाए। दूसरी ओर गिल पहले 2 वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने आखिरी वनडे में धमाकेदार खेल दिखाते हुए दोस्त ईशान की तरह अर्धशतक जड़ दिया।
ब्रायन लारा ने ऐसी क्या बात की ईशान किशन-शुभमन गिल से?
*ब्रायन लारा ने कहा की भारत मेरे लिए दूसरे घर की तरह है।
*गिल ने लारा से जुड़ी यादें की शेयर, कहा आपके शॉट्स याद हैं।
*ईशान ने बताया लारा ने खुद उन्हें इंस्टा पर भेजा था मैसेज।
*ईशान और गिल को यहां देख काफी गर्व हुआ मुझे-लारा।
ईशान किशन-शुभमन गिल का वीडियो लारा से बात करते हुए
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सोशल मीडिया पर सीरीज जीतने के बाद ईशान का पोस्ट
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
SKY ने किया सिर्फ और सिर्फ निराश
सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें लगातार मौरे मिल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी SKY पर टीम ने भरोसा जताया था, लेकिन नतीजा बेहद ही खराब रहा। जहां सूर्य तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह फेल रहे और किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में अब इस खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा, बोर्ड शायद किसी ओर खिलाड़ी के नाम पर विचार कर सकता है।