Ishan And Hardik (Image Credit- Instagram)
बड़ी उम्मीदों के साथ मुंबई टीम ने हार्दिक पांड्या की घर वापसी कराई थी, लेकिन ये घर वापसी इस टीम को काफी भारी पड़ गई। जहां इस बार हार्दिक की कप्तानी में MI टीम बुरी तरह फेल रही, वहीं इस टीम में गुटबाजी की खबरों ने भी काफी जोर पकड़ा और कप्तान के साथ भी काफी कम ही खिलाड़ी समय बिताते हुए नजर आते हैं जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
सबसे पहले MI टीम हुई प्लेऑफ से बाहर
हार्दिक पांड्या जब MI टीम के साथ जुड़े थे, तो ऐसा लग रहा था कि इस बार टीम कुछ बड़ा कमाल करेगी और इस बार पक्का खिताब जीतेगी। लेकिन हार्दिक की कप्तानी में ये टीम सुपर फ्लॉप साबित हुई, साथ ही खुद कप्तान भी बल्लेबाजी-गेंदबाजी में नाकाम रहे। जिसके बाद मुंबई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीम बनी, तो पंजाब टीम का सपना भी टूट गया है खिताब जीतने का और इस टीम को हाल ही में RCB ने हराया है।
हार्दिक पांड्या के आगे-पीछे घूमते हैं ईशान किशन
*हार्दिक पांड्या ने एक नई रील वीडियो शेयर की अपने इंस्टाग्राम पर।
*जिसमें वो कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ गोल्फ खेल रहे हैं होटल लॉबी में।
*ईशान किशन हार्दिक के आगे-पीछे घूमते नजर आ रहे हैं वीडियो में।
*हार्दिक के साथ ही रहते हैं ईशान, फ्लॉप होने के बाद भी मिले लगातार मौके।
ये रील वीडियो शेयर की है कप्तान हार्दिक पांड्या ने
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
कप्तान साहब ने बेटे के साथ खास पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
कैसा रहा ईशान किशन का प्रदर्शन?
MI टीम बल्लेबाज ईशान किशन को करोड़ों की रकम देती है हर साल, लेकिन वो उस रकम के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं और इस भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां इस सीजन ईशान ने टीम की तरफ से 12 मैच खेले हैं अभी तक, जिसमें उन्होंने सिर्फ 266 रन बनाए हैं और इस दौरान 1 अर्धशतक लगाया है। ऐसे में अब देखना अहम होगा की क्या ईशान को ये टीम, IPL 2025 के लिए रिटेन करती है या नहीं।