Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन खबरों में बने ही रहते हैं, कभी अपने खेल के लिए तो कभी अपनी तस्वीरों के लिए। साथ ही इस खिलाड़ी को फैन्स मैदान के साथ-साथ, सोशल मीडिया पर काफी प्यार देते हैं। वहीं ईशान भी फैन्स को निराश नहीं करते हैं, जहां वो अपने फैन्स के साथ आए दिन नए-नए पोस्ट शेयर करते ही रहते हैं।
ईशान किशन के टेस्ट डेब्यू को लेकर अपडेट आई है
युवा खिलाड़ी ईशान किशन लंबे समय से अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टीम ने पंत के ना होने के कारण अभी तक केएस भरत को ही लाल गेंद के खिलाफ मौके दिए हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की, रोहित ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका दे सकते हैं और लगातार फेल रहने वाले केएस भरत को इस बार बाहर बैठना पड़ सकता है।
अरे! अरे! इतनी खुशी किस बात की हो रही है ईशान किशन को?
*ईशान किशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नई तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में चश्मा लगाए स्टाइलिश नजर आ रहे हैं ईशान।
*शायद पहले टेस्ट में ही डेब्यू का मौका मिल सकता है इस खिलाड़ी को।
*इसलिए इतने ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं इन दिनों ईशान किशन।
सोशल मीडिया पर ईशान किशन ने शेयर की स्टाइलिश तस्वीरें
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
दोस्त शुभमन गिल ने दिया इस खिलाड़ी को खास गिफ्ट
कुछ दिनों पहले शुभमन गिल ने एक शानदार शर्ट में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में ईशान ने वो शर्ट गिल को वेस्टइंडीज लाने के लिए बोला था। तो गिल ने भी अपने पक्के दोस्त की बात मानी, जहां नई तस्वीरों में ईशान ने गिल की वो शर्ट पहन रखी थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों के मस्ती वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं और दोनों के बीच गजब की दोस्ती है।
ये थी गिल की वो शर्ट
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)