Rohit sharma (Photo Source: X)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म में गिरावट फ्रेंचाइजी और भारतीय टीम दोनों के लिए चिंता का विषय है। दूसरी ओर, उन्होंने शानदार शतक बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार, 6 मई को मुंबई में IPL 2024 के लीग स्टेज मैच में MI के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि रोहित पांच गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सूर्यकुमार ने सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर मेजबान टीम को 16 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म को लेकर चिंतित हुए आकाश चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में मुंबई इंडियंस के लक्ष्य का पीछा करते हुए, चोपड़ा ने माना कि मुंबई ने अपने तीन विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन चोपड़ा सबसे ज्यादा रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर चिंतित थे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “नई गेंद घूमी और ईशान किशन आउट हो गए। मार्को यांसिन ने उन्हें आउट किया। पैट कमिंस आए और रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित शर्मा के पहले छह मैचों और आखिरी पांच मैचों में बहुत बड़ा अंतर है। वह पिछले पांच में सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं और यह एक वास्तविक चिंता है।”
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो रोहित शर्मा की फॉर्म मुंबई इंडियंस और इंडिया दोनों के लिए जरूरी है। वह आउट हो गए और फिर नमन धीर डॉट बॉल खेलते रहे। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया।”
रोहित ने पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और विकेट के पीछे हेनरिक क्लासेन ने उनका कैच लपका। जहां इशान किशन सात गेंदों पर नौ रन बनाने में सफल रहे, वहीं नमन धीर नौ गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और इस वजह से मुंबई इस मैच को आसानी से अपने नाम करने में कामयाब रहा।