(Image Credit- Instagram)
सालों से मोहम्मद सिराज IPL में RCB टीम से खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन से वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं। वहीं अब एक खास मौके पर सिराज ने कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो कुछ ही देर में फैन्स के बीच वायरल हो गई है और इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं अभी तक।
कैसा रहा है गुजरात टीम का प्रदर्शन अभी तक?
वहीं अभी तक गुजरात टीम ने IPL 2025 में कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को एक मैच हार और एक में जीत मिली है। दूसरी ओर पहले मैच में सिराज खाली हाथ रहे थे, ऐसे में वो एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए थे। तो दूसरे में मैच में मुंबई के खिलाफ इस गेंदबाज ने दो विकेट लिए थे और इस दौरान उन्होंने एक शानदार गेंद पर रोहित को बोल्ड भी किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल भी हुआ था।
सिराज ने खास मौके पर शेयर की कुछ खास तस्वीरें
*मोहम्मद सिराज ईद मनाने के लिए पहुंचे परिवार के पास, खास तस्वीरें की पोस्ट।
*पहले तस्वीर में ये गेंदबाज नजर आया अपनी माता जी और भाई के साथ में।
*तो दूसरी तस्वीर में सिराज दिखे अपनी माती जी के साथ, बैठे थे नीचे जमीन पर।
*साथ ही सफेद कुर्ता पजामा में काफी ज्यादा ही स्मार्ट लग रहा था ये खिलाड़ी।
एक नजर डालते हैं सिराज के इस वायरल पोस्ट पर
एक नजर गेंदबाज की इन तस्वीरों पर भी
चैंपियंस ट्रॉफी का नहीं था ये खिलाड़ी हिस्सा
कुछ समय पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली गई थी, जिसका खिताब टीम इंडिया ने सालों बाद अपने नाम किया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए सिराज को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था, ऐसे में इस फैसले से सिराज के फैन्स काफी ज्यादा निराश थे। दूसरी ओर हाल ही में सिराज का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि- रोहित भाई को काफी अनुभव है, तो उन्होंने जो भी फैसला लिया था वो सही ही होगा।