Sourav Ganguly Sarfaraz Ahmed (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली आज 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरा क्रिकेट जगत उन्हें शानदार अंदाज में बधाई देते हुए नजर आ रहा है। सौरव गांगुली फैंस के बीच ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’, ‘बंगाल टाइगर’, ‘ऑफ साइड के भगवान’ और ‘दादा’ के नाम से मशहूर हैं।
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने नई ऊंचाईयों को हासिल किया हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सरफराज अहमद कोलकाता में सौरव गांगुली के स्टारडम की खूब चर्चा कर रहे हैं।
सरफराज अहमद का यह वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सरफराज अहमद 2007 में ईडन गार्डन में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान घटी एक घटना के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सरफराज अहमद ने स्टेडियम के अंदर के माहौल के बारे में खुलकर बात की।
जहां फैंस सौरव गांगुली के हर रन को शतक की तरह सेलिब्रेट कर रहे थे। उस मैच में टीम इंडिया ने अनिल कुंबले के नेतृत्व में 616 रन बोर्ड पर लगाए थे। सौरव गांगुली ने उस मैच में 103 रन बनाए हैं, जो ईडन गार्डन में उनका पहला टेस्ट शतक था।
यहां देखें वो वीडियो-
Advance HBD Dada💥💥💥#DadaBirthdaycdp#SouravGanguly pic.twitter.com/6Ns5BSyOKq
— Pambi Praveen Kumar (@PraveenPKBRS) July 2, 2023
सरफराज अहमद ने वीडियो में कहा, ‘कोलकाता में मैच था तो जो सौरव गांगुली है वो कोलकाता के ही है उनको वहां दादा कहते हैं। उन्होंने वहां पर अपनी टेस्ट की पहली सेंचुरी जड़ी थी। मतलब सेंचुरी हुई थी पर कोलकाता में नहीं हुई थी, तो ऐसा लग रहा था कि हर रन पर सेंचुरी हो रही है तो पब्लिक का इतना क्रेज हैं।’
यह भी पढ़े- बर्थडे से पहले सौरव गांगुली ने कर दी सोशल मीडिया पर ऐसी गलती, ट्वीट हुआ वायरल
सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 1996 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दादा ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था। सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान माने जाते हैं। सौरव गांगुली ने 21 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। सौरव गांगुली ने 113 मैचों में 51.25 के स्ट्राइक रेट और 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए हैं। जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है।