इस साल के आखिरी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं मेजबानी करने वाले स्टेडियम भी आखिरी तैयारियों में लगे हुए हैं।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को भी 5 मैचों की मेजबानी करनी है, जिसमें 5 नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल शामिल है। ईडन गॉर्डन पिछले कुछ सालों में कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। अब वह 2023 वर्ल्ड कप के लिए मेजबानी करने को तैयार है।
इस बीच 10 जुलाई को CAB के प्रमुख स्नेहाशीष गांगुली ने ईडन गार्डन में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकट प्राइस की घोषणा की। हालांकि, खबर है कि बीसीसीआई (BCCI) बंगाल क्रिकेट एसोसिएसन से नाराज है। क्योंकि टिकट के कीमतों की घोषणा से पहले उन्हें इन्फॉर्म नहीं किया गया।
वर्ल्ड कप टीम में यशस्वी का होना जरूरी है: सौरव गांगुली
बता दें कि पूर्व बीसीसीआई और सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को ईडन गार्डन का दौरा किया और स्टेडियम में हो रहे नवीनीकरण का जायजा लिया। इस दौरान गांगुली ने टिकट कीमतों के सवाल पर कहाकि, यह पूरी तरह से सीएबी का अधिकार क्षेत्र है। वे इससे निपट लेंगे।
गांगुली ने यशस्वी जायसवाल को लेकर भी कहा कि, पहले मैच में शतक बनाना हमेशा बड़ी बात होती है। मैंने भी इसे किया है, इसलिए मुझे पता है कि यह कितना खास है। तकनीक के नजरिए से भी वह वास्तव में अच्छा लगता है। टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रहने से हमेशा मदद मिलती है। इसलिए, वर्ल्ड कप टीम में उसका होना जरूरी है।
यशस्वी जयसवाल ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और बाएं हाथ बल्लेबाज ने 387 गेंदों में शानदार 171 रन बनाए। उनके इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत ने डोमिनिका टेस्ट पारी और 141 रनों से जीता।
यह भी पढ़ें- मोईन अली ने खोला मोर्चा, नस्लवाद को लेकर माइकल वॉन के बयान को बताया मूर्खतापूर्ण