Mohammed Shami. (Photo by CHRISTIAAN KOTZE/AFP via Getty Images)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें किसी प्रारूप की सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, उन्हें टेस्ट फॉर्मेट से आराम दिया गया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि क्या वह अन्य दो फॉर्मेट में भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं?
बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। सीरीज का पहला टेस्ट आज डोमिनिका में खेला जा रहा है। इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुने गए मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संजय मांजरेकर का मानना है कि मोहम्मद शमी निश्चित रूप से भारत की वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन उनका ये भी मानना है कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज का आगे चलकर टेस्ट फॉर्मेट में अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है।
निश्चित रूप से वह इस साल वर्ल्ड कप खेलेंगे- संजय मांजरेकर
न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान, पूर्व भारतीय बल्लेबाज मांजरेकर से भारत की वनडे टीम में शमी की जगह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, मोहम्मद शमी के एक विकल्प हैं। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट को उन्हें टेस्ट गेंदबाजी की भूमिका देनी चाहिए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका जो कद है वो किसी अन्य फार्मेट में नहीं है।
मांजरेकर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मोहम्मद शमी का करियर जिस तरह का रहा है और जिस तरह की उनकी फिटनेस है, अगर आप उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट और फ्रेश रखते हैं तो मुझे लगता है कि यह अच्छी योजना होगी।