Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस वीडियो को देख फैन्स को याद आए पुराने दिन, द्रविड़ के सामने घुटनों के बल बैठ गए थे रहाणे

(Image Credit- Instagram)
Image Credit Instagram

अजिंक्य रहाणे का IPL करियर काफी शानदार रहा हैं, इस दौरान वो अलग-अलग टीमों से खेले हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स में रहते हुए रहाणे ने अलग लेवल का खेल दिखाया था, साथ ही वो दिग्गज राहुल द्रविड़ के साथ भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। वहीं इस बार जब रहाणे द्रविड़ से मिले तो, वो नजारा देखने लायक था।

पहला मैच हार चुकी है अजिंक्य रहाणे की टीम

जी हां, अजिंक्य रहाणे इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन इस टीम ने IPL 2025 का आगाज हार के साथ किया है। जहां KKR टीम को RCB से हार मिली थी, ऐसे में अब देखना होगा की राजस्थान के खिलाफ कोलकाता टीम का प्रदर्शन आज कैसा रहता है। वैसे ये KKR टीम ने साल 2024 में खिताब अपने नाम किया था, तब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे।

अजिंक्य रहाणे और राहुल द्रविड़ का ये वीडियो आपका दिन बना देगा

*राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर काफी प्यारा वीडियो शेयर किया है।
*वीडियो में रहाणे द्रविड़ को लेकर बात करते दिखे, वो थी सालों पुरानी क्लिप।
*वहीं वीडियो में आगे अजिंक्य रहाणे नेट सेशन के बीच मिले राहुल द्रविड़ से।
*द्रविड़ बैठे थे व्हील चेयर पर, तो रहाणे भी उनके सामने घुटने के बल बैठ गए।

जब राहुल द्रविड़ से मिले KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे

विरोधी टीम को ज्ञान देते हुए राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स टीम को भी है अपनी पहली जीत का इंतजार

वहीं KKR टीम की तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी सीजन का आगाज हार के साथ किया था, जहा रियान पराग की कप्तानी वाली ये टीम पहला मैच SRH टीम से हारी थी। अब RR टीम के सामने KKR की चुनौती होगी, ऐसे में दोनों टीमें अपनी-अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वैसे इस बार के सीजन में बल्लेबाजों का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है, जहां अब तक हुए 5 मैचों में से तीन मैचों में स्कोर 200 के पार चला गया है। अब देखना होगा की आगे भी क्या रनों के नए रिकॉर्ड सेट होंगे या नही।

Exit mobile version