BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस वजह से SRH ने पैट कमिंस के लिए खर्च की इतनी बड़ी रकम!, दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा

इस वजह से SRH ने पैट कमिंस के लिए खर्च की इतनी बड़ी रकम दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा

#image_title

Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का दबदबा रहा। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पैट कमिंस (Pat Cummins), जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

पैट कमिंस को आईपीएल ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम क्यों मिली है?, अब इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को उनके कैप्टेंसी स्किल के लिए इतनी बड़ी रकम मिली है।

बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पैट कमिंस पर बोली लगाई। लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मार ली।

कुंबले ने बताई ये वजह

अनिल कुंबले ने कहा, वाकई में यह एक बड़ी रकम है, मुझे 20 करोड़ के पार बोली जाने की उम्मीद नहीं थी। हमें मालूम था कि वह अधिक कीमत पर बिकेंगे, लेकिन 20 करोड़ रुपये में सोल्ड होने के बाद उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया।

कुंबले ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, सनराइजर्स हैदराबाद को शायद एक कप्तान की तलाश थी और इसी कारण से वे कमिंस को खरीदने के लिए उत्साहित थे। शायद आरसीबी भी कप्तान की तलाश में थी। पैट कमिंस को भविष्य की शुभकामनाएं। तीन ट्रॉफियां, लेकिन यह इन सब में सबसे बेहतरीन चीज रही।

गौरतलब है कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के इतने महंगे बिकने पर क्रिकेट जगत के काफी लोग हैरान हुए। उनका मानना है कि कमिंस और स्टार्क दोनों गेंदबाज है और आईपीएल 2024 ऑक्शन में गेंदबाजों को इतने रकम मिलने की संभावना नहीं थी। स्टार्क इससे पहले IPL के दो सीजन में खेल चुके हैं और उन्होंने 20.38 की औसत से 27 मैच में 34 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें-   INDW vs AUSW: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन, मुकाबले में मेजबान टीम का दबदबा

Exit mobile version