BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस वजह से नहीं हुआ KL Rahul का T20 World Cup में सेलेक्शन, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

Ajit Agarkar and KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी T20 World Cup 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 30 अप्रैल को कर दी है। तो वहीं इस टीम में भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जगह नहीं बना पाए हैं।

इसके बाद राहुल के सेलेक्शन को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी। कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना था कि राहुल का चयन टीम इंडिया में होना चाहिए था। हालांकि, अब केएल राहुल के सेलेक्शन ना होने को लेकर बीसीसीआई के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर का बड़ा बयान सामने आया है। अगरकर ने बताया है कि आखिर क्यों राहुल का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ है।

अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आज 2 मई को टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए नजर आए। इस काॅन्फ्रेंस में अगरकर ने केएल राहुल को लेकर कहा-

केएल राहुल जारी आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे है। हम टीम के सेलेक्शन के वक्त मिडिल ऑर्डर ऑप्शन की तलाश में थे। इसलिए, हमें लगा कि इसके लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत उपयुक्त हैं। सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह सेलेक्शन सिर्फ इस बारे में था कि हमें क्या चाहिए था, इस बारे में नहीं कि कौन बेहतर है।

दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बारे में जानकारी दें, तो इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। पहला मैच 2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। तो वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Exit mobile version