Jay Shah. (Photo Source: Twitter)
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुल 10 टीमों के बीच यह जबरदस्त टूर्नामेंट खेला जाएगा। जबसे टूर्नामेंट के वेन्यू की घोषणा हुई है तबसे उन सभी शहरों के होटल रूम की कीमत में भी काफी इजाफा देखने को मिला है।
तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बोर्ड इन सभी मुकाबलों के टिकट की घोषणा कर सके ताकि वो इनको ले सकें। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि इस मेगा इवेंट के लिए ई-टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा। तमाम प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए फिजिकल टिकट ले जाना होगा। वो अपने टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे लेकिन इसके बाद उन्हें फिजिकल टिकट लेना होगा। यह टिकट उन्हें स्टेडियम काउंटर से मिल जाएगा।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी यही चाहता है कि तमाम प्रशंसकों को टिकट लेने में कोई भी परेशानी ना हो और इसी वजह से जय शाह ने कहा है कि सभी वेन्यू में 7 से 8 सेंटर होंगे जहां आप यह टिकट ले सकते हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव ने कहा कि, ‘हम इस बार ई-टिकट का इस्तेमाल नहीं करेंगे और सिर्फ फिजिकल टिकट ही देंगे और हमने अभी से ही 7 से 8 सेंटर बनाने का फैसला किया है। लेकिन फिजिकल टिकट को रिटेन करना जरूरी है।’
ई-टिकट को अहमदाबाद और लखनऊ जैसे वेन्यू में संभालना बहुत ही मुश्किल होगा: जय शाह
जय शाह ने आगे कहा कि, ‘ई-टिकट को अहमदाबाद और लखनऊ जैसे वेन्यू में संभालना बहुत ही मुश्किल होगा। हमारी योजना पहले द्विपक्षीय मैचों में ई-टिकटों का अधिक उपयोग शुरू करने की है और फिर इसे विश्व कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ले जाना है।’
जय शाह ने यह भी कहा कि बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टिकट की कीमत और बाकी सब चीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारी राज्य एसोसिएशन से टिकट को लेकर आज बातचीत हुई है। 90% एसोसिएशन मेनिफेस्ट लेकर आए हैं और 1 से 2 लोग अभी इसके लिए तैयार नहीं है। हमने सोमवार यानी 31 जुलाई तक उन्हें समय दिया है कि वो सब चीजें ठीक कर ले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्दी टिकट की कीमत को लेकर बातचीत करेगा और उसके बाद इसका ऐलान भी लोगों के सामने करेगा।’