Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह, विराट और रोहित सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में टी20 सीरीज के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है, जो युवा खिलाड़ियों की टीम को लीड करेंगे। तो वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे 3 मैचों के लिए भारतीय टीम की। दूसरी ओर अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुमराह ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
काफी ज्यादा खबरों में थे जसप्रीत बुमराह
जी हां, कुछ दिनों से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण था उनकी एक इंस्टा स्टोरी। दरअसल, हार्दिक पांड्या के फिर से MI टीम में आने के बाद बुमराह ने एक स्टोरी लगाई थी, जो चुप रहने से जुड़ी हुई थी। वहीं फैन्स ने इसे MI टीम की कप्तानी से जुड़ा था, साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि बुमराह हार्दिक के आने से खुश नहीं हैं और बुमराह रोहित के बाद MI टीम की कप्तानी करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने हार्दिक के MI टीम में शामिल होने के बाद ऐसी इंस्टा स्टोरी लगाई थी, अब सच क्या है वो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा।
अफ्रीका के बल्लेबाजों की क्लास लेंगे जसप्रीत बुमराह
*जसप्रीत बुमराह अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते आएंगे नजर।
*इस बीच तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया पोस्ट।
*वीडियो में बुमराह कर रहे हैं गेंदबाजी अभ्यास, दिखे पुरानी लय में।
*वर्ल्ड कप के बाद से बुमराह हैं ब्रेक पर, अब कर रहे हैं वापसी की तैयारी।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का ये वीडियो किया है शेयर
View this post on Instagram
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
टेस्ट सीरीज के लिए कुछ प्रकार है टीम इंडिया (Vs साउथ अफ्रीका)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।